top header advertisement
Home - उज्जैन << संयुक्त कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

संयुक्त कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन- मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। उज्जैन निवासी संतोषबाई पति राजू चौहान ने आवेदन दिया कि आगर रोड पर स्थित उनके स्वामित्व के भूखंड पर एक व्यक्ति के द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है तथा मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तराना निवासी मानकुंवर सूर्यवंशी ने आवेदन दिया कि उनके पति ने कुछ समय पूर्व मक्सी रोड स्थित एक संस्थान से ई-रिक्शा खरीदी थी । केवल कुछ दिन ई रिक्शा का संचालन करने के बाद से ही उसमें कुछ ना कुछ समस्याएं आ रही थी। ई-रिक्शा के  गारंटी में होने के कारण उनके पति के द्वारा जब संबंधित संस्थान को शिकायत की गयी तो संस्थान द्वारा ई-रिक्शा को सुधरवाने में आनाकानी की गई तथा बाद में उनकी ई-रिक्शा को रखकर आज दिनांक तक उन्हें पुनः लौटाया नहीं गया है। इस पर आरटीओ को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।महिदपुर तहसील के ग्राम सिमरोल नया खेड़ा के निवासियों ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित मंदिर की जमीन पर कुछ दबंग लोगों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, तथा स्थानीय नागरिकों के मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पर एसडीएम महिदपुर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिदपुर तहसील के ग्राम घोंसला निवासी समर गुजराती ने आवेदन दिया कि गांव के वार्ड नंबर 5 को शीघ्र अतिशीघ्र ग्राम आबादी में शामिल किया जाए ताकि निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस पर एसडीएम महिदपुर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उज्जैन निवासी भंवरबाई पति तेजू लाल ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र की कुछ लोगों के द्वारा पुराने विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी, परंतु आज दिनांक आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अतः उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन अंकित किया गया। घट्टिया निवासी शांताबाई पती रघुनाथ ने आवेदन दिया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं अतः उन्हें कृषि कार्य हेतु शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए। इस पर तहसीलदार घट्टिया को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिदपुर तहसील के ग्राम जवासिया पंथ निवासी मनोहर सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है तथा उस पर फसल की बुवाई कर दी गई है। अतः संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस पर एसडीएम महिदपुर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उज्जैन निवासी मांगीलाल रावत ने आवेदन दिया कि वे दो महीने पहले एक्सीडेंट में घायल हो गए थे ।आवेदक की आर्थिक  कमजोर है अतः उन्हें शासन की ओर से इलाज हेतु सहायता राशि दिलवाई जाए। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply