top header advertisement
Home - उज्जैन << जल्द ही बिल घर-घर व मोबाइल पर भेजे जाएंगे पानी के बिल, जलकार्य समिति प्रभारी ने दिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश

जल्द ही बिल घर-घर व मोबाइल पर भेजे जाएंगे पानी के बिल, जलकार्य समिति प्रभारी ने दिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश


उज्जैन - जलकार्य समिति प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा ने पीएचई के कंट्रोल रूम पर विभागीय कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें कहा कि जिस प्रकार से बिजली विभाग द्वारा घर-घर बिजली के बिल एवं मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बिल पहुंचाए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार पीएचई विभाग द्वारा भी ऐसा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया जाए, जिससे घर-घर में पानी के बिल एवं मोबाइल पर संदेश पहुंचाए जा सकें। हर संभव स्थिति में जल कार्य विभाग द्वारा बकाया पानी के बिल जमा करवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित करना है।
    बकाया पानी के बिल से निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है, इसलिए वार्ड स्तर पर बकाया जलकर वसूली हेतु शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही बिल वितरण के लिए कर्मचारियों के लिए संख्या बढ़ाई जाकर, अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की कार्रवाई करें। इसके अलावा कंट्रोल रूम पर एक पृथक से काउंटर लगाया जाए, जहां जलकर दाता अपना बकाया बिल जमा कर सकें। साथ ही शहर में कमर्शियल नल कनेक्शन जिसमें बड़े होटल, धर्मशाला, अस्पताल, होमस्टे को टारगेट करते हुए कमर्शियल की दर से जलकर की वसूली की जाए।

Leave a reply