कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रयागराज में रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूम और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए रेस्ट रूम का जायजा लिया
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने प्रयागराज में महाकुम्भ के अंतर्गत बनाए गए कंट्रोल रूम, श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए रेस्ट रूम और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर प्रयागराज में कुम्भ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए की गई व्यवस्थाओं और रेलवे स्टेशन पर उनके रूकने के लिए बनाए गए रेस्ट रूम का अवलोकन किया। साथ ही महाकुम्भ के व्यवस्थित संचालन एवं निगरानी के लिए एआई तकनीक का उपयोग कर बनाए गए कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर सीसीटीवी फुटेज व संचालन व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मेले में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए मध्यप्रदेश मंडप का भी अवलोकन किया व नोट्स बनाए।