top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रॉमल मशीन के द्वारा एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन के वर्षों पुराने सूखे कचरे का निस्तारीकरण होगा-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा किया गया एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन

ट्रॉमल मशीन के द्वारा एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन के वर्षों पुराने सूखे कचरे का निस्तारीकरण होगा-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा किया गया एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन


उज्जैन- एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन पर वर्षों पुराने सूखे कचरे के निस्तारीकरण हेतु ट्रॉमल मशीन के माध्यम से कचरे को समाप्त किया जाएगा इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करने हेतु संबंधित एजेंसी को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है शीघ्र ही एक सप्ताह की समय अवधि में लीगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) सूखे कचरे के निस्तारीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी इस हेतु सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान एवं विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री श्री कृष्णा भूरिया द्वारा जानकारी देते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं प्रभारी सदस्य को अवगत करवाया गया कि ट्रॉमल मशीन के माध्यम से ट्रांसफर स्टेशन पर जो वर्षों पुराना सुखा कचरा है उसका निस्तारीकरण होगा, इसके लिए टेंडर करते हुए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है जिससे संबंधित कंपनी इस सूखे कचरे के माध्यम से आरडीएफ गट्टे बनाए जाएंगे जो की सीमेंट फैक्ट्री वालों को दिए जाएंगे जिससे बिजली उत्पन्न करने में उपयोगी होगा,साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान में 350 अंक है जिसमें इस मशीन के संचालन से लाभ मिलेगा और सर्वेक्षण की परीक्षा में अंकों में वृद्धि होगी। इसी के साथ ट्रॉमल मशीन के संचालन से जब ट्रांसफर स्टेशन का लीगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) समाप्त हो जाएगा जिससे प्लांट पर बार बार आग लगने की समस्या से निजात मिलेगी एवं पर्यावरण स्वच्छ होगा एवं धुएं की समस्या भी खत्म होगी साथ ही आसपास के रहवासियों को प्लांट से बदबू आने की समस्या रहती है इसका भी समाधान होगा और जो स्थल कचरे के ढेर से मुक्त होगा वहां पर गार्डन बनाए जाने में  उपयोगी होगा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा,पार्षद श्री दिलीप परमार उपस्थित रहे।

Leave a reply