top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 15 फरवरी को द्वारका धाम हेतु यात्रा जाएगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 15 फरवरी को द्वारका धाम हेतु यात्रा जाएगी


उज्जैन- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन जिले से 15 फरवरी 2025 में द्वारका धाम यात्रा प्रस्तावित है यात्रा वापसी दिनांक 20 फरवरी 2025 है, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम उज्जैन आगर रोड के कक्ष क्रमांक 214 से प्राप्त कर दिनांक 5 फरवरी 2025 तक जमा  कर सकते है वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है दंपति के साथ यात्रा कर सकते हैं तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपत्ति अपने साथ एक सहायक (जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष) को ले जाने की पात्रता रखते हैं 60ः दिव्यांग के लिए आयु का बंधन नहीं है दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकते हैं सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हो,आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए,आवेदक उज्जैन निकाय क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए,आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों का विवरण निम्न अनुसार है जिसमें आवेदक का आधार कार्ड,समग्र आईडी,पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र ,समग्र परिवार आईडी केवाईसी पूर्ण सहित, आवेदक के सभी दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए,आवेदन दो सेट में जमा होंगे आवेदन केवल हिंदी भाषा में ही मान्य होंगे

Leave a reply