जनकल्याण शिविर समस्याओं के समाधान मूलक शिविर है इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेते हुए समस्याओं का समाधान करवाएं -निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 15 एवं 37 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित हुए
उज्जैन- मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अभियान के तहत सोमवार को वार्ड क्रमांक 15 गीता कॉलोनी स्थित अटल उद्यान एवं वार्ड क्रमांक 37 विष्णुपुरा स्थित सामुदायिक भवन पर वार्ड वासियों एवं हितग्राहियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शिविर का आयोजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षदएवं जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार की उपस्थिति किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर समस्याओं के समाधान मूलक शिविर हैं इसलिए शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपनी समस्याएं बताएं, आवेदन के ऊपर मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर लिखें। आप सभी हितग्राहियों द्वारा शिविर में जो समस्याएं बताई जा रही है उन समस्याओं का भोपाल स्तर से अधिकारियों द्वारा मॉनिटर करते हुए समाधान किया जाएगा साथ ही इन शिविरों में जो भी अधिकारी कर्मचारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करेगा उन्हें पुरस्कृत किए जाने का कार्य भी किया जाएगा। इस दौरान वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्री गजेंद्र हिरवे, मंडल अध्यक्ष श्री रितेश जटिया, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, श्री मुकेश यादव , महामंत्री श्री सत्यनारायण खोईवाल ,उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सर्वश्री ओम अग्रवाल ,श्री जितेंद्र कुमावत ,श्री घनश्याम अग्रवाल ,श्री सतीश राठौर ,डॉ घनश्याम शर्मा, श्री सतीश राठौर, श्री शानू मेहता, श्री अन्नु भैया,श्री जितेंद्र परमार ,श्री श्याम मेहता,वार्ड समस्त बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे। इसी के साथ वार्ड क्रमांक 37 अंतर्गत एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रभुलाल जाटवा, मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र खत्री, श्री घनश्याम राठौर, श्री जितेंद्र कृपलानी ,श्री शैलेंद्र यादव ,श्री दीपक बेलानी ,श्री संजय ठाकुर ,श्री कमल बेरवा एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।