अमर शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा पर मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया माल्यार्पण
उज्जैन- वीर शहीद हेमू कालानी जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को सिंधी कॉलोनी स्थित उद्यान में हेमू कालानी जी की प्रतिमा पर मा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल द्वारा भी अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि वीर बलिदानी हेमू कालानी जी के मातृभूमि के प्रति समर्पण, वीरता एवं पराक्रम की कहानी युगों युगों तक हम सभी को राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगीं इस दौरान मआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती दिव्या बलवानी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रूप पमनानी, श्री दीपक बेलानी, श्री जितेंद्र कृपलानी एवं समाज जन उपस्थित रहे।