top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट एवं छोटी रपट से नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया

रामघाट एवं छोटी रपट से नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को रामघाट एवं छोटी रपट के पास से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त गैंग प्रभारी को निर्देश प्रदान किए गए की महाकाल मंदिर क्षेत्र, रामघाट, हरसिद्धि चौराहा, देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट चौराह, गोपाल मंदिर इत्यादि प्रमुख व्यस्ततम चौराहा पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु अतिक्रमण गैंग के द्वारा नियमित रूप से अवैध ठेले एवं गुमटियों वालों पर कार्यवाही करते हुए समस्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के नियंत्रण में समस्त गैंग प्रभारियों द्वारा निरंतर शहर से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाए जाने की  कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में शुक्रवार को गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार एवं रिमूवल गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए ठेले एवं गुमटियों को हटाया गया,कार्रवाई निरंतर की जाएगी यदि ठेले गुमटिया हटाने के बाद पुनः लगते पाए गए तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। वार्ड क्र. 22 अन्तर्गत रामानुज कोट क्षैत्र में सफाई व्यवस्था में बाधक निर्माणों को गेंग प्रभारी श्री सोनू जाटवा द्वारा हटाए जाने की कार्यवाही की गई। इसी के साथ गैंग प्रभारी श्री योगेश गोडाले एवं रिमूवल गैंग द्वारा ऋषि नगर पेट्रोल पंप के पास बंद पड़े हाथ ठेले, गुमटियां एवं आरटीओ चौराहा से महानंदा नगर, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन होमगार्ड से लेकर नागझिरी फुटपाथ पर से अवैध ठेले हटाने की कार्यवाही की गई।

Leave a reply