बीआईपीएस पहुंची टीसीएस, सुहनरे भविष्य का सपना देखने वालों ने चढ़ी सफलता की पहली सीढ़ी, सैकड़ों विद्यार्थियों ने की सहभागिता
उज्जैन - एक अच्छी नौकरी का सपना लिए सैकड़ों विद्यार्थी शुक्रवार को भारतीय ज्ञानपीठ कॉलेज परिसर पहुंचे। जहां प्लेसमेंट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 2023 और 2024 बैच के पासआउट ग्रेजुएट्स का रजिस्ट्रेशन किया और अपनी कंपनी के लिए बेहतर केंडिडेट चुने। विद्यार्थियों के सपनों और टीसीएस की जरूरतों के बीच पुल बने बीआईपीएस ने इस कार्य में महती भूमिका निभाई। बीआईपीएस स्टाफ ने बच्चों के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्य में उनका मार्गदर्शन किया।
इस कैम्पस में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन सहित इंदौर, भोपाल, रायपुर, सिहोर, नृसिंहगढ़, नीमच, शाजापुर जिलों से 250 से अधिक विद्यार्थी आए। जहां टीसीएस द्वारा पहले सभी विद्यार्थियों का एप्टिट्यूड टेस्ट लिया गया।
प्री प्लेसमेंट सेशन भी हुआ
टीसीएस द्वारा प्री प्लेसमेंट सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें बीआईपीएस एवं भारतीय कॉलेज के 300 से अधिक विद्यार्थियों को जॉब करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।
ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव आयोजन में संस्था डायरेक्टर श्रीमति अमृता कृलश्रेष्ठ का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक, बीआईपीएस हेड जयनीत बग्गा, अनिता गोयल, रिंकू प्रसाद, योगिता मेहता, दीपमाला मंडल, स्वाति द्विवेदी, वर्षा पाल, वंदना चावड़ा, शीतल नारोनी, रूपाली वर्मा, दीपा अडवाणी, नंदिता गुर्जर, स्मिता शर्मा, दीक्षा पांडे नीतू व्यास, विनय भक्त, शिवेन्द्र परमार, दिव्यांश शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।