गृहमंत्री का पुतला जलाने पहुंचे आंबेडकर समर्थकों से पुलिस की नोकझोंक, छात्र नेता को थाने ले गए
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाने पहुंचे डॉ. आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक हुई। टावर चौक पर पुतले को आग लगाने के दौरान पुलिस ने शाह का पुतला छीन लिया।
इस पर आंबेडकर समर्थक शाह का फोटो जलाने लगे, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। संगठन के नेता राम सोलंकी को माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती पकड़कर ले गए, जिसे लेकर आंबेडकर समर्थकों में जमकर नाराजगी है। आंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने गुरुवार शाम को फ्रीगंज टावर चौक पर शाह का पुतला दहन रखा था, जिसे लेकर पहले से पुलिस बल मौके पर मौजूद था व पुतले को आग लगाने के दौरान पुलिस ने उसे छीन लिया।
इसके बाद भी समर्थक नहीं माने व शाह के फोटो में आग लगाई, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई व पुतला दहन के आयोजक विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारी व छात्र नेता सोलंकी को पुलिस सख्ती दिखाते हुए पकड़कर थाने ले गई। यहां भी समर्थक पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद सोलंकी को पुलिस ने छोड़ दिया। थाना प्रभारी भारती ने कहा कि पुतला जलाने का प्रयास करने वालों को रोका व पुतला छीना गया, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस का रवैया निंदनीय, बड़ा प्रदर्शन करेंगे -सोलंकी घटना को लेकर नेता सोलंकी ने कहा कि पुलिस का रवैया निंदनीय है। बाबा साहेब के अपमान पर हम शांतिपूर्वक पुतला दहन करने गए थे लेकिन पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। समाज में इससे आक्रोश है तथा जल्द ही बड़ा प्रदर्शन करेंगे।