बदमाश छत्रीचौक से बाइक चुराकर ले गए
उज्जैन- बदमाश छत्रीचौक से बाइक चुराकर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बुरानाबाद थाना खाचरौद निवासी दशरथ पिता भंवरलाल जाट कपड़ों की खरीदारी करने के लिए उज्जैन आए थे। छत्रीचौक पर पोषाक दुकान के सामने वह खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान बाइक को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।