top header advertisement
Home - उज्जैन << अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची मकाकाल के द्वार, बोलीं और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं, जय महाकाल

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची मकाकाल के द्वार, बोलीं और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं, जय महाकाल


उज्जैन - सोमवार को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंन्द्रा, टीवी कलाकर सुधांशु पांडे (अनुपमा फेम) व अन्यजनों के साथ शहर आईं और भगवान महाकाल के दर्शन किए। शिल्पा शेट्टी व उनके साथ आए कलाकारों और परिवारजनों ने मंदिर की चौखट से बाबा महाकाल के चरणों में शीश नमाया और नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का ध्यान किया। सुबह महाकाल मंदिर पहुंची शिल्पा शेट्टी ने भोग आरती भी देखी। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि और कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, बस जय महाकाल, महाकाल आकर बहुत अच्छा लगा। महाकाल के दश्रन के बाद एक अलग ही ऊर्जा महसूस की मैंने। गौरतलब है कि देश की जानीमानी हस्तियां, नेता-अभिनेता, सभी भगवान महाकाल में आस्था रखते हैं और समय समय पर दर्शन पूजन के लिए उज्जैन भी आते रहते हैं।

Leave a reply