top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन गरिमामय रूप से आयोजित किए जाएं कार्यक्रम - महापौर श्री मुकेश टटवाल कार्तिक मेला आयोजन हेतु गठित समितियों के सचिवों के साथ महापौर द्वारा बैठक आयोजित कर दिए आवश्यक निर्देश

कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन गरिमामय रूप से आयोजित किए जाएं कार्यक्रम - महापौर श्री मुकेश टटवाल कार्तिक मेला आयोजन हेतु गठित समितियों के सचिवों के साथ महापौर द्वारा बैठक आयोजित कर दिए आवश्यक निर्देश


उज्जैन- नगर निगम द्वारा  कार्तिक मेला का आयोजन 14 नवंबर से  13 दिसंबर तक किया जा रहा है।  मेला अंतर्गत मंच पर प्रतिदिन गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित करते हुए गरिमामय रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जो समितियां कार्तिक मेले अंतर्गत गठित की गई है वह सभी शीघ्र ही अपनी समितियां की बैठक आहूत करते हुए मेला मंच पर होने वाले कार्यक्रमों की तारीखों को निर्धारित करें। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्तिक मेला अंतर्गत गठित विभिन्न समितियां के सचिवों दिए गए। बैठक में महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि  साज सज्जा का कार्य सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में किया जाए, बड़े पुल से लेकर छोटे पुल तक विशेष सजावट के कार्य किए जाए, मेला मंच पर होने वाले प्रतिदिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे से हो, प्रतिदिन अतिथियों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, मेला क्षेत्र में बनाए गए कंट्रोल रूम पर 24 घंटे की शिफ्ट के अनुसार कर्मचारी तैनात रहे, मेला मंच पर जो प्रतियोगिताएं होती है उनके पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता होने के बाद ही वितरित किए जाए, मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग सतत रूप से करते रहे कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें, मेले के लिए जो समितियां गठित की गई है वह अपने आयोजन होने के पश्चात आय एवं व्यय पत्रक तैयार करें इसके लिए कार्तिक मेले का एक पृथक से बैंक खाता होना चाहिए जिसमें से सारे खर्च किए जाएं, मेला मंच पर एक कार्यक्रम ऐसा हो जो की महिलाओं के लिए हो जिसमें नगर निगम की महिला पार्षद, महिला अधिकारी, महिला कर्मचारियों की उपस्थिति होना चाहिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदीया, श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।

Leave a reply