जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन- शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान संबंधी मेगा इवेन्ट और जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पॅालिटेक्नीक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुँवर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक गतिविधियाँ (पारंपरिक नृत्य एवं गायन) आयोजित की गई तथा हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय जनहितेषी योजनाओं के चेक और प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अभियान के संबंध में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिभाषण वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया गया। उक्त जानकारी जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री दीपक वैश्य के द्वारा दी गई।