top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारिता विभाग, सहकारी गृह निर्माण समितियों से बाहर आयें – संभागायुक्त श्री गुप्ता गृह निर्माण समितियों को बन्द नहीं करने वाले अधिकारी होंगे निलंबित

सहकारिता विभाग, सहकारी गृह निर्माण समितियों से बाहर आयें – संभागायुक्त श्री गुप्ता गृह निर्माण समितियों को बन्द नहीं करने वाले अधिकारी होंगे निलंबित


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने सहकारिता विभाग के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सहकारिता विभाग संभाग के सभी जिलो में गृह निर्माण समितियों से बाहर निकले और अन्य व्यवस्थाओं पर फोकस करे। संभाग में जितनी गृह निर्माण समितियाँ पूरी हो चुकी हैं उन सभी समितियों की व्यवस्थाएं रहवासी संघ को सौंप दे।संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सभी सहकारिता विभाग के जेआर एवं डीआर को भी निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालय में गृह निर्माण से संबंधित जो प्रकरण लंबित हैं, उनको तत्काल प्रभाव से निराकृत करें। सभी जिलों में यह सुनिश्चित करें कि गृह निर्माण समितियों से सहकारिता विभाग बाहर निकले। जिन गृह निर्माण समितियों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, उन सभी समितियों से सहकारिता विभाग की कोई भूमिका नहीं रह जाती है। अत: सहकारिता विभाग अपने मूल कार्यों पर ध्यान दे। ज्ञात हो कि गुरूवार को आयोजित एपीसी की बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान अपर सचिव श्री अशोक वर्णवाल ने उक्त निर्देश दिए थे कि जिस भी गृह निर्माण संस्थाओं के पास जमीन नहीं है उन सभी संस्थाओं को बन्द करे और रहवासी संघों को व्यवस्था स्थानांतरित करायें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में इसका परीक्षण करें और जो भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही करें उन्हें निलंबित करें।

Leave a reply