विश्व प्रसिद्ध भगवान बाबा महाकाल को एक श्रद्धालु ने अमेरिकन डॉलर की माला चढ़ाई
उज्जैन- विश्व प्रसिद्ध भगवान बाबा महाकाल को एक श्रद्धालु ने अमेरिकन डॉलर की माला चढ़ाई। माला में एक डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हैं। गुप्त दान के चलते माला चढ़ाने वाले श्रद्धालु की जानकारी उपलब्ध नहीं है। भगवान बाबा महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला चढ़ाई गई।