रोशनी से जगमगाया शिप्रा का राम घाट
रोशनी से जगमगाया शिप्रा का राम घाट
उज्जैन के प्रसिद्ध राम घाट पर इस दिवाली ने एक नई रोशनी पाई! शिप्रा नदी के किनारे स्थित राम घाट को सुंदर दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा घाट दिव्यता और आस्था से आलोकित हो उठा। दिवाली के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ ने न केवल दीप जलाए, बल्कि शिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
शिप्रा के इस रमणीय दृश्य ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को जगाया, बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी इस घाट को और आकर्षक बना दिया। घाट की जगमगाहट में श्रद्धा, उल्लास और शांति का अद्भुत समागम दिखाई दिया।
यह दृश्य एक प्रतीक बन गया कि जहां आस्था है, वहां हर दिशा में रोशनी और उम्मीद फैलती है।