top header advertisement
Home - उज्जैन << इंजी.प्रकाश कीर बने समाज समाज के अध्यक्ष

इंजी.प्रकाश कीर बने समाज समाज के अध्यक्ष


उज्जैन- कीर समाज धर्मशाला, बिलोटीपुरा उज्जैन पर वर्तमान अध्यक्ष तेजू बाबा का 3 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर साधारण सभा 15 नवंबर को आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से इंजीनियर प्रकाश कीर को आगामी 3 वर्ष हेतु अध्यक्ष चुना गया। इस निर्वाचन पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम चौहान, बन्नासिंह बैंक मेनेजर अंतरसिंह जूनाखेड़ी, कैलाश मवड़ी, गणपत चन्द्रावतीगंज, घनश्याम गौतमपुरा, गिरधारी फतेहाबाद, मोहन ठेकेदार मांगलालिया कांकड़, विष्णु नेता मांगललिया कांकड़, जाटालसिंह चौहान प्रेम नगर, संतोष आवलिया भूतिया जिला अध्यक्ष योगेश दायमा हामूखेड़ी छगनलाल गोपालपुरा रामेश्वर रूद्रवासा दिनेश खंडा खेड़ी मांगीलाल चिंतामण अनिल कीर, राज कीर, धर्मेन्द्र कीर, राहुल जितेन्द्र कीर, घनश्याम कीर रायपुर पप्पूसिंह राठौर, आसाराम चिंतामण जितेन्द्र नागझिरी कृष्ण के चंदेसरी हर्षित कीर पटेल नरेन्द्र रोहित मंगल कीर, रोहित कर आदि ने साधारण सभा में उपस्थित होकर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a reply