महापौर द्वारा किया गया रामघाट का निरीक्षण, खाकरे के पत्ते से बने दोनों में किया दीपदान किया
उज्जैन- गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रामघाट का निरीक्षण किया गया जहां दीपपर्व को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर आवश्यक व्यवस्थाएं रखने हेतु निगम अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए साथ ही निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि नगर निगम की जागरूकता के परिणाम स्वरुप रामघाट पर दीपदान हेतु खाखरे से बने दोनों का उपयोग किया जा रहा है साथ ही आटे के बने दीपकों का उपयोग किया जा रहा है जो की मछलियों के लिए उपयोगी होता है जिससे नदी भी प्रदूषित नहीं होगी एवं स्वच्छता भी बनी रहेगी। निरीक्षण के उपरांत महापौर श्री टटवाल द्वारा खाकरे के पत्तो से बने दोनो में दीप प्रज्वलित कर मा. क्षिप्रा में दीपदान किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान,श्री रजत मेहता,उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे