top header advertisement
Home - उज्जैन << दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया कार्तिक मेला का शुभारंभ शुभारंभ पश्चात हुआ लोक नृत्य एवं तेजाजी की कथा का आयोजन

दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया कार्तिक मेला का शुभारंभ शुभारंभ पश्चात हुआ लोक नृत्य एवं तेजाजी की कथा का आयोजन


उज्जैन- मां क्षिप्रा के पावन तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत कार्तिक मेले का शुभारंभ माच गुरू आनंदबाबू सांखला की स्मृति में गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, नेताप्रतिपक्ष श्री रविराय की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के पुरोहितों द्वारा विधिविधान से पुजन अर्चन कर अतिथियों से दीप प्रज्वलित कराकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक श्री गब्बर भाटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एमआईसी सदस्यों एवं सांस्कृतिक समिति सदस्यों द्वारा दुपट्टे एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। शुभारंभ पश्चात मंच पर दर्शन लोक कला मण्डल श्री गिरधारी लाल गेहलोत गु्रप द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुती दी गई साथ ही जय भवानी महाकाल कडेला मण्डल श्री श्याम कडेल (पीरू पहलवान) गु्रप द्वारा तेजाजी कथा का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्री दिलीप परमार,श्री पंकज चौधरी, श्री छोटेलाल मंडलोई, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती सपना सांखला, मंडल अध्यक्ष श्री विजय चौधरी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, सर्व श्री अशोक प्रजापत, श्री राकेश पंडिया, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।

Leave a reply