महापौर श्री मुकेश टटवाल ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उज्जैन- विकसित भारत/....2047 हर दिन आगे बढ़ता भारत के तहत कार्तिक मेले में लगने वाली पांच दिवसीय प्रदर्शनी के प्रचार रथ को गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच के पास किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियां का प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रदर्शनी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तहत लगाया जा रहा है, इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता उपस्थित रहे।