सेंट्रल लाईंटिंग डिवाइडर और सड़क निर्माण कार्यों को समय सीमा निश्चित करते हुए पूर्ण किया जाए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा केडी गेट चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया
उज्जैन- गुरूवार को उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के द्वारा केडी गेट चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि केडी गेट से लेकर इमली तिराहा गौतम मार्ग तक नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। प्रस्तावित कार्य के अंतर्गत वर्तमान में सेंट्रल लाईंटिंग डिवाइडर एवं रोड के काम किए जाना है। जिसे टाइमलाईन निश्चित करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संपूर्ण मार्ग का पैदल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की डिवाइडर का कार्य पूर्ण करने से पहले रोड़ की सरफेस रिपेयर करने का कार्य किया जाए। चौड़ीकरण कार्य के पश्चात मार्ग पर मकानों का निर्माण कार्य भी चल रहा है इसिलिए संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक जांच करें कि नए मकान बाहर तक तो निर्मित नहीं किए जा रहे हैं। जिन भवनों का वर्तमान में कोर्ट में स्टे चल रहा है उनका फॉलो अप लिया जाए। शहर में जो नए प्रस्तावित मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है उनमें चौड़ीकरण के नियमों के अनुसार ही कार्यवाही की जाए ताकि रहवासियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।