top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरो के पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

कार्तिक मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरो के पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ


उज्जैन - कार्तिक मेला में केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल द्वारा विकसित भारत 2047 पर आधारित पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी जनजागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने किया। यह प्रदर्शनी 19 नवंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी में इन कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी आमजन को दी जाएगी और इस जानकारी पर आधारित प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा आमजन हिस्सा लें, इसके लिए कई तरह  प्रतियोगिताओं का भी आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा।
टच स्क्रीन टीवी है आकर्षण
इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण टच स्क्रीन वाले टीवी पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं का रहेगा, जिसमें युवाओं के लिए पजल्स प्रदर्शित की गई हैं। इसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम में गीत एवं नाटक प्रभात के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सांसद बोले
शुभारंभ अवसर पर सांसद अनिल फिरोजियान ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों की जानकारी आमजनों को होगी, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनेंगे, यही प्रधानमंत्री का सपना भी है, ताकि आमजन को सशक्त कर भारत को विकसित बनाया जा सके।
ये भी रहे उपस्थित
शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराधे, केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक करिश्मा पंथ, समीर वर्मा, अजय उपाध्याय, सहायक प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a reply