गुरूनानक साहिब का 555 वां प्रकाश पर्व मनाया
उज्जैन में सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव साहिब का 555 वा प्रकाश पर्व शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक घाट पर मनाया जा रहा है। सुबह से ही सिख समाज के लोगों ने यहां पहुंचकर उत्सव मनाया। गुरुद्वारा में अखंड पाठ, गुरु वाणी, कीर्तन, गुरमत विचार और अटूट लंगर के आयोजन किए जा रहे है।