top header advertisement
Home - उज्जैन << जनप्रतिनिधी और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना का निरीक्षण किया गया

जनप्रतिनिधी और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना का निरीक्षण किया गया


उज्जैन- गुरूवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर पालिका निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम ग्राम जमालपुरा में प्रगतिरत क्लोज डक्ट निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करते हुए योजना की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई तथा निर्माण एजेन्सी प्रतिनिधी को योजना को समयबद्ध तरीके से प्लान करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति को बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात ग्राम बामोरा में स्थित टनल की शॉफ्ट नंबर 03 का स्थल निरीक्षण किया गया। ग्राम गंगेडी में परियोजना के निर्माण हेतु स्थापित बेचिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया गया जिसमें प्लांट की क्षमता एवं निर्माण कार्यक्रम की जानकारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा ली गई। बताया गया कि कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना में टनल वाले भाग में कुल 04 शॉफ्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान शॉफ्ट की खुदाई का कार्य एवं टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई और सम्पूर्ण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम जमालपुरा में कट/कवर की खुदाई का कार्य और टनल के शॉफ्ट में खुदाई का कार्य चलता हुआ पाया गया। बताया गया कि सम्पूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य आगामी सितम्बर 2027 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है। स्थल निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री प्रवीण खरत, एसडीओ श्री योगेश सेवक, उपयंत्री श्री बीएस शक्तावत, श्री सोमेश आप्टे एवं निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री केपी सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply