मृत पशुओं के निष्पादन हेतु एनिमल कारकस प्लांट स्थापित करने के सम्बंध में आयुक्त ने नगरीय प्रशासन आयुक्त एवं कलेक्टर लिखा पत्र
उज्जैन- उज्जैन शहर में मृत पशुओं के निष्पादन की वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से नवीन एनिमल कारकस प्लांट स्थापित किया जाना है वर्तमान में मृत पशुओं के निष्पादन की समुचित व्यवस्था एवं स्थान नहीं है इस समस्या के निराकरण हेतु 1000 किलोग्राम प्रति घंटा प्रतिदिन (16 घंटे संचालन हेतु) एनिमल कारकस प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है उसके लिए एनिमल कारकस प्लांट एवं मृत पशुओं के प्रशसकरण हेतु नगरीय सीमा में 5 एकड़ भूमि की उपलब्धता करवाए जाने हेतु निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा उज्जैन जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया जाकर अनुरोध किया गया है साथ नगरीय प्रशासन आयुक्त को पत्र प्रेषित किया जाकर प्लांट को स्थापित किये जाने हेतु 5 करोड रुपए की राशि की मांग भी की गई है।