पुलिस ने पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन पर “जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा की रोकथाम”
पुलिस मुख्यालय द्वारा बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों व समाज को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा की रोकथाम” को जन जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल मार्ग दर्शन में महिला पुलिस अधिकारी (नगर पुलिस अधीक्षक अनु. नानाखेड़ा) श्रीमती स्वेता गुप्ता, महिला थाना प्रभारी श्रीमती मधुबाला राठौर, महिला पुलिस सूबेदार अधिकारी सुश्री स्वाति कामले व महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा अभियान “जिम्मेदार मर्दानगी- यौन हिंसा की रोकथाम” का प्रशिक्षण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित नगर, ग्राम रक्षा समिति के 150 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया ताकि उनके सहयोग से अभियान का प्रचार प्रसार कर बच्चों/युवाओ को सामानता, लैंगिक भेदभाव , दहेज प्रथा , अश्लीलता, सायबर अपराध सोशल मीडिया अपराध के संबंध में जगह-जगह जाकर समाज में व्याप्त कुप्रथाओं व युवाओं को जागरूक किया जा सके और प्रतियोगिताओं,पोस्टर्स,वीडियो, नाटय के माध्यम से महिला सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने, साथ ही साथ महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं अन्य हेल्प लाइन नम्बर व पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी गई।