पामेचा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हार्ट एंड एंजियोप्लास्टी सेंटर का शुभारंभ
पामेचा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हार्ट एंड एंजियोप्लास्टी सेंटर का शुभारंभ
ह्रदय रोग संबंधी सुविधा अब उज्जैन में ही रहेगी उपलब्ध
उज्जैन - शहरवासियों को ह्रदय रोग संबंधी बीमारियों की सलाह और उपचार के लिए अब उज्जैन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उज्जैन में ही शहर के नागरिकों को एक बेहतर चिकित्सकीय सौगात मिली। एक अच्छी चिकित्सकीय टीम, जिसमें ख्यात चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र पामेचा, डॉ. हर्षल पामेचा, डॉ. भावना पामेचा, डॉ. श्रेयांस पामेचा प्रमुख हैं ने विद्या नगर में टीवीएस शोरूम के पास मंगलवार को सर्वसुविधा युक्त इस अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया गया। ये अस्पताल अपने आप में इसलिए भी खास है, क्योंकि डॉ. वीरेन्द्र पामेचा विगत 30 सालों से अब तक सेवा सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के जरिए शहर की सेवा करते आए हैं, अब वे हॉस्पिटल संचालन के साथ शहर की सेवा करने की शुरूआत कर रहे हैं।
पामेचा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हार्ट एंड एंजियोप्लास्टी सेंटर का शुभारंभ विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर जिला महामंत्री श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नगर के तमाम चिकित्सकगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे। अतिथियों ने उज्जैन को मिली इस सौगात के लिए खुले दिल से प्रशंसा की और इस उपलब्धि के लिए डॉ. वीरेन्द्र पामेचा को बधाई दी और ये उम्मीद भी जताई कि जनता को चिकित्सकीय सेवा के लिए डॉ. पामेचा और उनके सहयोगी सदैव उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. वीरेन्द्र पामेचा दिया और आभार डॉ. हर्षल पामेचा ने माना। कार्यक्रम का संचालन पं. शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया।
सीएम से की मुलाकात
डॉ. वीरेन्द्र पामेचा ने सीएम यादव से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और अस्पताल आने का निवेदन दोहराया। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैनवासियों को मिली अच्छी सौगात और अस्पताल के शुभारंभ पर डॉ. पामेचा को शुभकामनाएं प्रेषित की और इस बात का वादा किया कि वे अगली बार जब भी आएंगे अस्पताल का निरीक्षण जरूर करेंगे।
गौरतलब है पामेचा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हार्ट एंड एंजियोप्लास्टी सेंटर में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी, एडवांस कार्डियक केयर, तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस यूनिट, गैस्ट्रोएंटरालॉजी जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।