उज्जैन निगम कमिश्नर बोले- क्राइसिस नहीं, कर देंगे पेमेंट
उज्जैन नगर निगम इन दिनों सुर्खियों में है। एक ठेकेदार को पेमेंट का भुगतान नहीं करने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने यहां तक कहा है कि जब तक फाइनेंशियल क्राइसिस चलेगा तब तक अधिकारी फिफ्टी परसेंट सैलरी ले। अधिकारी तो पूरा वेतन लेते हैं। चार सप्ताह में ठेकेदार को पूरा भुगतान करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, नगर निगम ने भुगतान में हुई देरी की वजह फाइनेंशियल क्राइसिस बताया था।