top header advertisement
Home - उज्जैन << दौराने वाहन चेकिंग थाना खाचरोद पुलिस ने एक आरोपी से की 11 तलवारें मय धार तेज करने के ग्लाईंडनर के बरामद।

दौराने वाहन चेकिंग थाना खाचरोद पुलिस ने एक आरोपी से की 11 तलवारें मय धार तेज करने के ग्लाईंडनर के बरामद।


उज्जैन शहर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरौद व उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दुपडावदा फंटा खाचरौद पर एक मोटर साईकल क्रमांक MP 14 MW 3545 के चालक को रोककर वाहन की चेकिंग करते 11 धारदार लोहे की तलवारे मय धार तेज करने के लिये उपयोग में आने वाले ग्लाईडनर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल के कुल कीमती 57500/- रुपये का मश्रुका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
◼️घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 10.11.2024 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार थाना खाचरोद पुलिस द्वारा रतलाम नागदा रोड़ पर स्थित दुपड़ावदा चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी।दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल क्रमांक MP-14- MW 3545 के चालक को रोका लेकिन वह पुलिस को देखकर बड़नगर रोड़ तरफ भागने लगा, पुलिस द्वारा शासकीय वाहन से पीछा करके मोटरसाईकिल चालक को पकड़ा व नाम पता पुछा, जिसने अपना नाम आजाद पिता मेघराज उम्र 27 वर्ष निवासी अयोध्या बस्ती सीतामऊ का होना बताया। आरोपी की मोटरसाइकल से एक सफेद रंग की बोरी में 11 धारदार तलवारे मय म्यान के होना पाया गया। आजाद सिकलीकर से धारदार तलवारे रखने के संबंध में लायसेस मांगा जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया, पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छोटा चिरोला तलवारें बेचने हेतु ले जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 11 नग धारदार तलवारे , घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व हथियार निर्माण करने की मशीन ग्लाईडर जप्त कर हथियारों के स्त्रोतो के बारे में पतारसी हेतु आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अप.क्र 646/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।
हथियारों की पतारसी हेतु एसडीओपी खाचरोद श्रीमती पुष्पा प्रजापति के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी आजाद के निवास स्थान अयोध्या बस्ती सीतामऊ जिला मंदसौर की तलाशी ली गई उसके घर से तलवार की 04 म्यान बरामद हुई है। अन्य स्थान पर रखे धारदार हथियारों की बरामदगी एवं पतारसी हेतु आरोपी का एक दिवस पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a reply