top header advertisement
Home - उज्जैन << एक वर्ष बाद भी यूजी प्राइवेट का नहीं आया रिजल्ट

एक वर्ष बाद भी यूजी प्राइवेट का नहीं आया रिजल्ट


उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के 1200 से अधिक प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एक वर्ष बाद भी घोषित नहीं किया है। जबकि यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर की परीक्षा आवेदन की बिना विलंब शुल्क तिथि 16 नवंबर घोषित की है। परीक्षाएं 23 नवंबर से होना है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी तृतीय वर्ष उत्तीर्ण है, लेकिन प्रथम वर्ष का परिणाम अपडेट नहीं होने से पीजी परीक्षा के आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं।

विक्रम विश्वविद्यालय की लेट लतीफी के कारण विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दरअसल, ये विद्यार्थी स्नातक तृतीय वर्ष उत्तीर्ण होने के बाद भी पीजी (स्नातकोत्तर) प्रथम सेमेस्टर प्राइवेट परीक्षा के आवेदन पत्र नहीं भर पा रहे हैं। कारण बताया जा रहा है कि इन विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष के परिणाम अपडेट नहीं है। इधर, विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर के प्राइवेट और रेगुलर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन जमा कराने के लिए बिना विलंब शुल्क 16 नवंबर अंतिम तिथि घोषित की है। वहीं, 23 नवंबर से पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होना है। परिणाम घोषित नहीं होने के कारण पूर्व में विद्यार्थियों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें दर्ज कराई है, लेकिन इसके बाद भी हल नहीं निकल सका।

Leave a reply