IRS अफसर बनकर महिला मित्रों से करता था अश्लील चैट
उज्जैन में खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अफसर बताकर 25 से ज्यादा युवतियों को ठगने वाले ने अपने कोचिंग टीचर तक को नहीं छोड़ा। 5 साल पहले जिस कोचिंग में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की तैयारी की, वहां सिलेक्शन का कहकर अपना झूठा सम्मान करवा लिया। घरवालों को भी बताया कि मैं इनकम टैक्स अधिकारी हो गया हूं।
आरोपी सर्वेश कुमावत को जयपुर की विद्याधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक होटल में एक लड़की से मिलने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे धरदबोचा। वह खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का जोनल डायरेक्टर बताकर युवतियों से चैट करता था।
मोबाइल चैट से पता चला है कि सर्वेश ने 25 से ज्यादा युवतियों को ठगा है। इनमें से 21 सरकारी कर्मचारी हैं। उनके लाखों रुपए हड़प चुका है। उसके मोबाइल में कुछ युवतियों के साथ की गई आपत्तिजनक चैट भी मिली है।