प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन 15 नवम्बर तक आमंत्रित
उज्जैन- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। इस
योजना में युवाओं को रोजगार पूरक व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त होगा। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुखी प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। आवेदक जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, शैक्षणिक योग्यता 10वीं/आईटीआई या उससे अधिक (प्रत्येक इंटर्नशिप की वांछित योग्यता अनुसार) हो तथा वे नियमित पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में न हों, पात्र होंगे। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये स्टाइपेंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि 6000 रुपये प्राप्त होगी। इस इंटर्नशिप की अवधि 12 माह की होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 कर दी गई हैं। आवेदक पंजीयन लिंकhttps://pminternship.mca.gov.inपर कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोलफ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करें।