सीईओ जिला पंचायत ने कार्तिक पुर्णिमा की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया
उज्जैन- सोमवार की सुबह सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अंतर्गत रामघाट पहुंचकर पर्व की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने घाटों पर साफ सफाई की जाने, पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था करने तथा निर्धारित स्थानों पर बेरिकेडिंग की जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं संबंधित विभागों के अधिकारिगण मौजूद थे।