माननीय उप राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कारकेट की रिहर्सल की गई
उज्जैन- मंगलवार 12 नवम्बर को माननीय उप राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन के पूर्व सोमवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के मार्ग कीरिहर्सल की गई तथा कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में कार्यक्रम स्थल एवं हैलिपेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा सर्व प्रथम हैलिपेड पहुंचकर वहां बनाए गए वीआईपी रेस्ट रुम का निरीक्षण किया गया तथा सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात हैलिपेड से कालिदास अकादमी तक पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कलिदास अकादमी परिसर पहुंच कर वहां के ग्रीन रुम और मंच की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।