top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेले के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण सुरक्षा की दृष्टि से निगम ने करवाया मेला का 3 करोड़ का बीमा

कार्तिक मेले के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण सुरक्षा की दृष्टि से निगम ने करवाया मेला का 3 करोड़ का बीमा


उज्जैन- क्षिप्रा नदी के तट पर प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाले परंपरागत कार्तिक मिले का आयोजन 14 नवम्बर से होना है कार्तिक मेले के शुभारंभ से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं समयपूर्व सुव्यवस्थत रूप से पूर्ण किये जाने हेतु रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त  द्वारा एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कंुवाल, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के साथ कार्तिक मेला मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए कि मेला शुभारंभ से पूर्व समुचित व्यवस्थाएं दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए पूर्ण की जाए, पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थिति हो इसलिए अलग-अलग सेक्टरों में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की जाए, कार्तिक मेले का जो लेआउट ड्राइंग डिजाइन निर्धारित किया गया है उसी के अनुरूप मेला क्षेत्र संचालित हो, पीडब्ल्यूडी के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग की जाए, मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों के अतिरिक्त बाहर की तरफ ठेले एवं गुमटियां लगती है उसके लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए, मेला परिसर में किसी भी प्रकार से अवैध दुकाने नहीं लगे यह सुनिश्चित किया जाए, झूले वालों से मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर झूला क्षेत्र में झूले प्रारंभ करवाए जाएं, अधूरे दस्तावेज के कोई भी झूले वाले अपने झूले का संचालन नहीं करें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, मेला अवधि तक जिन-जिन अधिकारियों कर्मचारियों को नोडल बनाया गया है वह अपने कार्यों को सुनिश्चित करते हुए समय पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से मेला का 3 करोड़ का बीमा भी किया गया है

Leave a reply