top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री कन्या विवाह अन्तर्गत 12 नवम्बर को होगा 38 जोड़ो का सामुहिक विवाह विवाह आयोजन को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा आयोजन स्थल पर विवाह पंजीयन कर प्रमाण पत्र देने के लिए निर्देशित किया गया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह अन्तर्गत 12 नवम्बर को होगा 38 जोड़ो का सामुहिक विवाह विवाह आयोजन को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा आयोजन स्थल पर विवाह पंजीयन कर प्रमाण पत्र देने के लिए निर्देशित किया गया


उज्जैन- मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 12 नवंबर देवप्रबोधनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा 38 जोड़ो का सामूहिक कन्या विवाह समारोह नगर निगम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु रविवार को अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया जाकर टेंट एवं माईक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पूर्व सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए गए की विवाह आयोजन गरिमामय रूप से होना चाहिए अतिथियों के आमंत्रण से लेकर वर वधुओं ओर उनके परिवार जनों को आमंत्रित किया जाए। वर वधुओं को शासन की ओर से दी जाने वाली 49,000 की राशि के चेक, विवाह हेतु पंडित की व्यवस्था इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए। निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव द्वारा निर्देशित किया गया की विवाह हेतु आने वाले जोड़ो एवं उनके परिवार जनों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, विवाह उपरांत आयोजन स्थल पर ही विवाह पंजीयन की कार्यवाही की जाकर विवाह प्रमाण दिए जाने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, समग्र सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a reply