top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्मआरती: 5 की अनुमति, 13 को प्रवेश, कर्मचारी निलंबित

भस्मआरती: 5 की अनुमति, 13 को प्रवेश, कर्मचारी निलंबित


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्मआरती के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं। सीमित स्थान होने से एक दिन में 1700 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिल पाता है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुमति का नियम है लेकिन मंदिर के कर्मचारी अब भी बिना अनुमति के भक्तों को भस्मआरती करवाने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को भस्मआरती में सामने आया है।

महाकाल मंदिर समिति के एक कर्मचारी सोनू तिलवे ने 5 लोगों की अनुमति पर 13 भक्तों को प्रवेश करवा दिया। महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर्मचारी तिलवे की लापरवाही पकड़ी और उसे निलंबित कर दिया है। उनका कहना है कि जब मंदिर की ओर विधिवत अनुमति दी जाती है तो किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति प्रवेश नहीं कैसे करवाया जा सकता है।

ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। भस्मआरती के नाम पर अवैध रूप से श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाने का एक सप्ताह में दूसरा मामला सामने आया है। 

Leave a reply