top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव

7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव


जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा के बाद अब नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा। अगले साल मप्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर जाएंगे।

CM बोले- प्रदेश की बेहतरी के लिए गतिविधियां प्रस्तावित

सीएम ने झारखंड चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले कहा- प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का क्रम जारी है। आने वाले 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने वाली है। जिसमें निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से जोड़ते हुए, प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के लिए गतिविधियां प्रस्तावित हैं। समिट में सभी सेक्टर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a reply