top header advertisement
Home - उज्जैन << गुंडों-बदमाशों के साथ बीजेपी नेता का जुलूस निकाला

गुंडों-बदमाशों के साथ बीजेपी नेता का जुलूस निकाला


उज्जैन में गुंडों - बदमाशों के साथ बीजेपी नेता का जुलूस निकालने पर एसआई समेत दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिए गए हैं।

शहर में शुक्रवार को तीन थानों की पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात में शामिल 14 बदमाशों का जुलूस निकाला था। आगे तीन लोग ढोल बजाते हुच चल रहे थे। पीछे-पीछे आरोपी को कान पकड़वाकर चलवाया गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने कुशलपुरा निवासी विकास करपरिया समेत 6 रिकॉर्डधारी को थाने बुलाकर इस जुलूस का हिस्सा बनाया।

विकास भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों से इसकी सूचना दी। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, भाजपा महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने एसपी प्रदीप शर्मा से शिकायत की। एसपी ने कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक तरुण पाल और आत्माराम परमार को लाइन अटैच कर दिया है।

Leave a reply