आयुष्मान कार्ड योजना को आयुर्वेद के क्षेत्र में भी लागू किया जाए – डॉ. बैरागी
मध्य प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन में पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद बैरागी को प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी मुकुल पिंडावाला ने बताया कि देश के सबसे प्राचीन एवं आयुर्वेद संगठन के रूप में कार्य कर रहे अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के नए प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पांच प्रविष्टि आई थी जिसमें से अंत में डॉ विनोद बैरागी को सर्वानुमति से प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। डॉक्टर बैरागी के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर डॉक्टर एस एन पांडेय, वैद्य वासुदेव काबरा ,वैद्य मुकुंद पिंडावाला वैद्य एस एल शर्मा वैद्य गोपाल दास मेहता वैद्य लोकेश जोशी वैद्यराकेश पांडेय आदि ने शुभकामनाएं देते हुए इसे आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ विनोद बैरागी ने अपनी आगामी योजनाएं बताते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेद एवं आरोग्य मेलों का आयोजन करना एवं आज के समय में आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा बीमारियों को जड़ से समाप्त करने हेतु इसके लाभों का प्रचार प्रसार करना अपने प्रमुख प्राथमिकता बताया।
यह रहेगी प्राथमिकता
- मध्य प्रदेश में आयुर्वेद सम्मेलन की जिला शाखों का विस्तार करना एवं सदस्यता अभियान को बढ़ाना।
- आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों को संगठन की सदस्यता देना
- आयुर्वेदिक स्नातक को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम भारत सरकार से प्राप्त कर अधिक से अधिक कार्यशाला आयोजित करना
- आयुर्वेद पर्व एवं आयुर्वेद आरोग्य मेलों के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना एवं आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करना।
- निजी चिकित्सकों के पंजीकरण की व्यवस्था को सरलीकृत करना और नए चिकित्सकों को जोडऩा
- आयुर्वेद के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान की जानकारी सभी चिकित्सकों को मिलती रहे और उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास करना
- मुख्यमंत्री से आयुष्मान कार्ड योजना आयुर्वेद के क्षेत्र में भी लागू करवाने का प्रयास प्रमुख रूप से किया जाएगा