top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास समारोह के निमंत्रण के लिए निकली कलश यात्रा

कालिदास समारोह के निमंत्रण के लिए निकली कलश यात्रा


उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उससे एक दिन पहले सोमवार सुबह शहर वासियों को आमंत्रित करने के लिए राम-घाट पर मंगल कलश पूजन के बाद विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। अलग-अलग नृत्य समूह और बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा दोपहर बाद कालिदास अकादमी परिसर पहुंचेगी।

कालिदास समारोह के शुभारंभ के एक दिन पहले सोमवार सुबह राम-घाट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे राम-घाट पर मां शिप्रा एवं कलश पूजन हुआ। इसके बाद यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची। यहां पर कलश पूजन के बाद लोक कलाकारों के दल की प्रस्तुति के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुल गुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा सचिव कालिदास समारोह समिति सहित कई गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के आगे संपूर्ण मार्ग पर संस्कार भारती के रांगोली दल द्वारा सुन्दर रांगोली का निर्माण किया गया। कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, बैंड, बग्घी, ढोल, कडाबीन, श्री महाकालेश्वर मंदिर का चांदी का ध्वज, साथ ही महाराजा विक्रमादित्य के नव रत्नों के चित्र शामिल किए गए थे।

Leave a reply