कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन- उज्जैन जिले में जल संसाधन विभाग, एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित योजनाओं से जिले में इस वर्ष 2024-25 के लिए रबी सिंचाई का लक्ष्य निर्धारण तथा पेयजल के जल आरक्षण हेतु श्री नीरज सिंह, कलेक्टर उज्जैन की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक शनिवार दिनांक 09.11.2024 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम श्री प्रवीण खरत, अधीक्षण यंत्री एवं सचिव, जिला जल उपयोगिता समिति द्वारा विभागीय निर्मित योजनाओं से वर्ष 2024-25 हेतु रबी सिंचाई का लक्ष्य एवं पेयजल तथा औघोगिक उपयोग हेतु जल का आरक्षण के संबंध में विस्तार से प्रस्ताव रखा गया। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्मित दो मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से कुल 9800 हेक्टयर एवं 93 लघु सिंचाई योजनाओं से कुल 22243 हेक्टयर क्षेत्र में इस वर्ष रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी, NVDA सनावद द्वारा बैठक में बताया गया कि नर्मदा घाटी विकास विभाग अंतर्गत नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना से उज्जैन जिले में लगभग 24000 हेक्टयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया हैं। उज्जैन जिले में जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्मित योजनाओ से कुल 32043 हेक्टयर एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग अंतर्गत कुल 24000 हेक्टयर, इस प्रकार जिले में कुल 56043 हेक्टयर क्षेत्र में इस वर्ष रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में श्री नीरज सिंह, कलेक्टर उज्जैन द्वारा सिंचाई योजनाओ की नहरो की साफ-सफाई का कार्य शीर्घ पूर्ण करने एवं कृषको की मांग अनुसार नहरो में सिंचाई हेतु पानी छोडने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जयति सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री, श्री प्रवीण खरत, विभाग के एस.डी.ओ एवं उपयंत्री तथा विद्युत विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, पी.एच.ई नगर पालिका परिषद, ग्रेसिंम उघोग आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।