top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्वरक वितरण हेतु कृषि विभाग है सजग

उर्वरक वितरण हेतु कृषि विभाग है सजग


उज्जैन- जिले के किसानों को उचित गुणवत्ता की कृषि आदान सामग्री उचित दन पर प्रामा ही कि हेतु उपसंयालक कृषि के द्वारा जिला सारीय दल का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी श्री कमलेश कुमार रातीर है। श्री राठौर के द्वारा विकासखंड के संबंधित उर्वरक निरीक्षकों के साथ समय-समय पर जिले को विभिन्न विकासखण्डों के उर्वरक विक्रताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। दस्तावेज की जाय की जा रही है. साथ ही उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जा रहा है कि यदि कहीं पर भी उर्यनक विक्रय करने में अनियमितता पाई जाती है या अधिक दर पर उर्वरक विक्रय किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है ही संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1965 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जावेगी साथ ही जर्वरक विक्रेताओं को आगाह भी किया है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न ही और किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें इसका विशेष ध्यान रखें। वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है आज दिनांक की स्थिति में जिले में 10673 मेट्रिक टन यूरिया 1250 मेट्रिक टन डीएपी 3406 दन एनपीके उपलब्ध है जिसको जिला सरकारी समिति एवं प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। समय-समय पर जिले को सर्वरक प्राप्त हो रहा है वर्तमान में जिले में 35 से 40प्रतिशत  रवी फसल की बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, बुवाई का कार्य प्रगति पर है जिले के किसानों की आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध हो रहा है कड़ी पर भी किसी किसान भाई को अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होती है या नकली उर्वरक बेचने की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उपसंबालक कृषि को लिखित में आवेदन करें तत्काल संबंधित के विरुद्ध उर्वरक निमंत्रण आदेश 1985 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जावेगी।

Leave a reply