top header advertisement
Home - उज्जैन << आज वीर हनुमान अन्नकूट में देंगे स्वच्छता का संदेश-स्वर्ण श्रृंगार के दिव्य दर्शन होंगे, सफाई कर्मियों का सम्मान

आज वीर हनुमान अन्नकूट में देंगे स्वच्छता का संदेश-स्वर्ण श्रृंगार के दिव्य दर्शन होंगे, सफाई कर्मियों का सम्मान


उज्जैन- दीपावली पर्व के पश्चात परंपरा अनुसार महाकाल वन के कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा में स्थित अति प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया श्री वीर हनुमान जी महाराज का स्वर्ण-रजत आभूषण, मखमली, जरी के वस्त्र एवं वर्क से दिव्य शृंगार किया जाएगा। 56 भोग लगाया जाएगा जिसमें हनुमान जी महाराज को अनेक प्रकार के मीठे-नमकीन पकवान, फल व ड्राई फ्रूट्स का भोग लगाया जाएगा। शाम 6 से रात 9 बजे तक अन्नकूट के दर्शन होंगे। रात 8 बजे ढोल-ढमाकों के साथ संत, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पंडे-पुजारियों के द्वारा महाआरती की जाएगी। श्री वीर हनुमान जी महाराज भक्तों को अन्नकूट महोत्सव में स्वच्छता का संदेश भी देंगे। क्षेत्र के सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा।

Leave a reply