सफाई व्यवस्था का निरीक्षण:वार्ड 20 और 23 के सफाई निरीक्षण में पाई गंदगी, स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश
ग्रांड होटल पर रोज होने वाली स्टैंडअप मीटिंग में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ महापौर भी मौजूद रहें। मीटिंग के बाद महापौर मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड 23 और 20 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सफाई मित्रों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में लापरवाही देखने मिली। सफाई के बाद कुछ जगहों पर कचरों का ढेर लगा हुआ था, ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों को उन जगहों पर सफाई के निर्देश दिए गए। एक पशुपालक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया गया।
महापौर ने अधिकारियों के साथ वार्ड 20 एवं 23 अंतर्गत कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नमक मंडी, लखेड़वाड़ी, गजलक्ष्मी मंदिर की गली, तेलीवाड़ा, मुसद्दीपुरा आदि स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि बिजली डीपी के पास खुले स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए की ऐसे स्थान पर कचरे का ढेर ना लगे। सफाई मित्रों द्वारा सफाई के दौरान तत्काल कचरे के ढेर को उठा लिया जाए ताकि कोई भी यहां कचरा ना डालें। इसके साथ ही कलालसेरी क्षेत्र में पशु पालक अंकित द्वारा अपने पशुओं को खुले में छोड़ने के कारण क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी फैली हुई थी, जिस में महापौर के निर्देश पर पशुपालक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया गया।
महापौर ने इस दौरान सफाई मित्रों से कहा कि शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर कहीं भी कचरा का ढेर ना हो, खुले प्लॉटों पर कचरा ना पड़ा हो। खुले प्लाटों को शेड और ग्रीन नेट से कवर किए जाने के लिए प्लॉट मालिकों को पत्र जारी किए जाएं। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य उपस्थित रहे।