उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल आज से
उज्जैन में शनिवार से लोग एडवेंचर टूरिज्म का मजा ले सकेंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष उज्जैन में तीन महीने तक पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचक अनुभव मिलेगा।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन के लोगों को तीन महीने के लिए रोमांचक अनुभव मिलेगा। प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ देवास रोड स्थित दताना एयरस्ट्रिप पर सुबह 10 बजे किया जाएगा, जिसमें महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक बार की डाइविंग के लिए 30 हजार रुपए की फीस होगी।