top header advertisement
Home - उज्जैन << आर. सेटी संस्थान में दो दिवसीय उन्मुखीकरण सत्र आयोजित

आर. सेटी संस्थान में दो दिवसीय उन्मुखीकरण सत्र आयोजित


उज्जैन- भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित हितग्राहियोंको स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा प्रशिक्षण पश्चात् आई.आई.बी.एफ़. प्रमाणित पत्र प्राप्त सखियाँ अपने-अपने ग्राम में बैंक सखी/DG Pay सखी/डिजिटल दीदी का कार्य कर रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन श्रीमती जयति सिंह के मार्गदर्शन में डिजीटल दीदी को अपने कार्य के दौरान आ रही समस्याओ के समाधान के लिये आर सेटी संस्थान में दो दिवसीय उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया । इसके समापन अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक श्री पी.के. कमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे | अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से श्री मीणा जी
भी उपस्थित थे | उप आंचलिक प्रबंधक महोदय ने अपने क्षेत्र में कार्य कर रही दीदियों से विस्तार से चर्चा की तथा कार्य के दौरान उन्हें आ रही समस्याओं का भी समाधान किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया | अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी जी, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन से श्री मीणा जी ने भी उनका मार्गदर्शन करते हुए उनकी समस्याओ का समाधान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री अमित ब्रजवानी,
आरसेटी निदेशक श्री ए.एस. मालवीय भी उपस्थित थे।

Leave a reply