उज्जैन के 05 विद्यार्थियों का विदेश अध्ययन हेतु प्रारंभिक चयन
उज्जैन- पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में उज्जैन जिले से कुल 5 छात्र-छात्राओ का प्रारंभिक चयन हुआ है। छात्र श्री सनी बागरवाल जिनका चयन UNIVERSITY OF BRISTOL UK से MSC Management हेतु, छात्र श्री शाश्वत जायसवाल पिता श्री मनीष जायसवाल जिनका चयन Monash University Australia से Master Of Cybersecurity हेतु, छात्र श्री अरबाज पटेल जिनका चयन University Of Birmingham UK से MSc. International Business (FT) हेतु, छात्र श्री पियूष राठौर जिनका चयन UNSW Sydney Australia से Construction Project Management हेतु, छात्रा सुश्री अविशा चौरसिया जिनका चयन University Of Glasgow UK से MSc in Mechanical Engineering and Management हेतु चयन हुआ है।