सशस्त्र सेना झण्डा निधि में श्री राकेश अग्रवाल, आर के डेवलपर द्वारा 1 लाख से अधिक धनराशि का योगदान
उज्जैन- श्री राकेश अग्रवाल, आर के डेवलपर उज्जैन के द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2023 में 1 लाख ग्यारह हजार रु. की धनराशि का सहयोग प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि यह राशि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की कल्याणकारी योजनाओं व पुनर्वास में उपयोग में की जाती है। इस अमूल्य योगदान के लिये ग्रुप केप्टन विष्णु दत्त शर्मा (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उज्जैन ने श्री राकेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा गत चार वर्षों से सशस्त्र सेना झण्डा निधि में 1 लाख से अधिक धनराशि का योगदान किया है, जिसके फलस्वरूप हर वर्ष उन्हे महामहिम राज्यपाल महोदय, मध्यप्रदेश की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।